“श्री सिद्धेश्वर नाथ शिव
मंदिर” परिसर में आज साधारण बैठक संपन्न हुआ , जिसमे सभी पदाधिकारी एवं सदस्य
उपस्थित थे | बैठक की अध्यक्षता करते हुए महंथ श्री लल्लन गिरी जी महाराज एवं
पंडित रमेश दुबे जी ने “श्री राधे कृष्ण
मंदिर” के निर्माण और प्राणप्रतिष्ठा के बारे
में बताया और आगामी कार्यक्रमों के बारे में विचार विमर्श हुआ, एवं हर वर्ष की
भांति इस वर्ष भी “ यज्ञ, प्रवचन और कलश यात्रा” का आयोजन किया जायेगा | सर्वसम्मति
से यह निर्णय लिया गया कि– दिनांक- 15-03-2017 से मंदिर
परिसर में नवनिर्मित “श्री राधे कृष्ण
मंदिर” में “श्री राधे कृष्ण जी” की मूर्ति का प्राण प्रतिष्ठा एवं यज्ञ कराया जायेगा | जिसमे 15-03-2017 को प्रातः 07 बजे से कलश यात्रा
एवं सायं 07 बजे से “संगीतमय मानस कथा” का अमृतमयी प्रवचन
कथा व्यास पंडित “श्री विरेन्द्र तिवारी जी” के मुखारविन्द से होगा |
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment
Please write your Mobile Number and E-mail address with your Comment